हाल ही के में 7 खाड़ी देशों ने कतर के साथ रिश्ते तोड़ने की घोषणा की थी, जिसके बाद यात्रा और व्यापारिक रिश्तों का भी बहिष्कार किया गया था। इस अफऱा तफरी की स्थिति में वहां फंसे भारतीयों को निकलाने के लिए भारत सरकार स्पेशल फ्लाइट्स चलाएगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा एअर इंडिया और प्राइवेट एअरलाइन अतिरिक्त फ्लाइट चलाएंगे जो कि दोहा से करांची, तिरूवनंतपुरम और मुंबई के लिए है, उन्होंने भरोसा दिया कि कतर में रह रहे भारतीय खुद को फंसा हुआ नहीं महसूस कर रहे हैं, लेकिन कई भारतीय टिकट नहीं ले पा रहे हैं, इसका कारण है कि ब्लॉकेज के बाद उनसे अतिरिक्त चार्ज मांगा जा रहा है, बता दें कि कतर में करीब 7 लाख भारतीय रहते हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, जेट एअरवेज 22 और 23 जून को एक 168 सीटर एअरक्राफ्ट ऑपरेट करेगा। एअर इंडिया की सहायक कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस 186 सीट के बोइंग 737 विमान तिरुवनंतपुरम से दोहा और कोच्चि से दोहा के रूट पर 25 जून से 8 जुलाई तक चला रहा है राजू ने कहा, सरकार कुछ दूसरी प्राइवेट एअरलाइंस से भी इस बारे में बात कर रही है। उन्होंने कहा, यह प्रयास विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात करने के बाद शुरू किया गया है, यह सभी प्रयास दोहा से सही समय पर भारतीयों को लाने के लिए किया जा रहा है। इस मुद्दे पर वह लगातार सुषमा स्वराज के संपर्क में हैं।
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और बहरीन ने इस महीने की शुरुआत में दोहा से अपने हवाई संबंध खत्म कर लिए थे। इसके सथ ही साथ कतर पर टेरर फंडिंग का आरोप लगाते हुए 7 खाड़ी देशों जिसमें यूएई, सऊदी अरब, मिस्त्र और बहरीन भी शामिल हैं।