सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल 19 जांबाजों को रिपब्लिक डे पर बहादुरी का मेडल

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दो कीर्ति चक्र

26 जनवरी के मौके पर इस बार 4 पैरा (एस एफ) बटालियन के मेजर रोहित सूरी के अलावा 3/1 गोरखा रायफल्स के हवलदार प्रेम बहादुर रेशमी मागर को मरणोपरांत कीर्ति चक्र दिया गया।

10 शौर्य चक्र

1- लेफ्टिनेंट कर्नल अतुल गुप्ता, 30 राजस्थान रायफल्स

इसे भी पढ़िए :  'पाक अधिकृत कश्मीर' किसी के बाप का नहीं, कोई उसे हिंदुस्तान में नहीं मिला सकता-फारूख अब्दुल्ला

2- मेजर डी. विनय रेड्डी, 7 मद्रास बटालियन

3- मेजर रजत चंद्रा, 4 पैरा (एस एफ) बटालियन

4- मेजर दीपक कुमार उपाध्याय, 9 पैरा (एस एफ) बटालियन

5- कैप्टन आशुतोष कुमार, 4 पैरा (एस एफ) बटालियन

6- कैप्टन अशिक एम बी, 1/5 गोरखा रायफल्स

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना प्रमुख की भारत को आखिरी चेतावनी, हमारी सर्जिकल स्ट्राइक को पीढ़ियों तक नहीं भूल पाएगा भारत!

7- नायब सूबेदार विजय कुमार, 4 पैरा (एस एफ) बटालियन

8- हवलदार हनुमान रामशरण, राजस्थान रायफल्स

9- नायक गवड़े पंडुरंग महादेव (मरणोपरांत)

10- पीटीआर अब्दुल कयूम, 9 पैरा (एस एफ) बटालियन

इसके अलावा 20 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 5 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 2 बार टू अति विशिष्ट सेवा मेडल, 30 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 14 युद्ध सेवा मेडल, 3 बार टू सेना मेडल (गैलेंट्री), 91 सेना मेडल (गैलेंट्री), 4 बार टू सेना मेडल (विशिष्ट), 36 सेना मेडल (विशिष्ट), 4 बार टू विशिष्ट सेवा मेडल और 72 विशिष्ट सेवा मेडल दिए गए.

इसे भी पढ़िए :  काबुल में आतंकियों के शिकंजे से लौटी भारतीय महिला, सुषमा स्वराज ने जताई खुशी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse