पीएम मोदी ने जीएसटी लागू करने से कर दिया था साफ इनकार, कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

0
कांग्रेस
फाइल फोटो

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के लॉन्च होने से चंद घंटों पहले शुक्रवार (30 जून) को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक पुराना वीडियो पोस्ट करके हमला बोला। उस वीडियो में नरेंद्र मोदी जीएसटी का विरोध करते दिख रहे हैं। वीडियो में मोदी कहते है, ‘जहां तक जीएसटी के संबंध में गुजरात सरकार और भारतीय जनता पार्टी का सवाल है तो हमारा स्टैंड बिल्कुल साफ है, जीएसटी के संबंध में हमने कहा है कि आपका जीएसटी का सपना तबतक पूरा नहीं हो सकता, तबतक साकार नहीं हो सकता जबतक की आप पूरे देश में टैक्स पेयर के साथ आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का नेटवर्क नहीं बनाते, यह जीएसटी की रचना ही ऐसी है कि हम जीएसटी को लागू ही नहीं कर सकते यह सिंपल सी बात है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 'अगर राष्ट्रगान फिल्म का हिस्सा तो खड़ा होना जरूरी नहीं'

#GSTTamasha हैशटैग के साथ इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि मोदी जी कितनी जल्दी अपने ही शब्द भूल जाते हैं, वह जीएसटी को बिना इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करे क्यों लागू कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर को बचाना है तो पीएम मोदी को बनना पड़ेगा हिटलर : शिवसेना