रामजस कॉलेज की हिंसक झड़पों के बीच शुरू हुआ गुरमेहर कौर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मैसूर कोदागू से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने गुरमेहर को लेकर बयान देते हुए कहा है कि उन्होने अपने बहादुर पिता की कुर्बानी का फायदा राजनीतिक बयानबाजी देने के लिए उठाया है।
दिल्ली के रामजस कॉलेज विवाद के बाद बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने अपने सोशल साइट्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किये थे। उनके एक पोस्ट में एक तरफ गुरमेहर कौर दिख रहीं थी तो दूसरी ओर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम। इसका शीर्षक था “सैनिक की बेटी, पुलिस का बेटा।” प्रताप सिम्हा ने कहा कि, “ये तुलना नहीं थी, ये गुरमेहर कौर के अपरिपक्व राजनीतिक बयानों को दिखाने के लिए दिया गया एक उदाहरण था। और ये पोस्ट एक फेसबुक पेज से लिया गया था, इसका मकसद ये बताना था कि गुरमेहर के बयान कितने मूर्खतापूर्ण हैं।”
उन्होने कहा, ” राजनीतिक बयान जारी करने के लिए एक शहीद के नाम का इस्तेमाल कहां तक सही है।” “क्या अगर एक राजनेता का बेटा या बेटी अपने पिता के पद का ग़लत इस्तेमाल करेगा तो हम उसकी आलोचना नहीं करेंगे।” उन्होंने कहा कि यदि नेता के बेटे-बेटी अपने पिता के नाम का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है, तो फिर शहीद के बच्चे कैसे कर सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश