जवानों को सिर काटने की तैयारी में आतंकी, आतंकियों ने बनाई है ये टीम

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मल्टी-एजेंसी सेंटर की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि बांदीपुर, पुलवामा, बारामूला और अनंतनाग के सैन्य शिविर भी आतंकवादियों के निशाने पर हैं। पिछले हफ्ते भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जिन टेरर लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल हमला किया था, उनका जिक्र भी इस रिपोर्ट में है। इसमें कहा गया है, ‘इनपुट्स से केल, लिपा घाटी और दुधनियाल में आतंकवादियों के मूवमेंट का खुलासा हुआ है।’ इसमें कहा गया है कि उरी, नौगाम, तंगधार और माछील सेक्टरों से इंडिया में घुसपैठ करने की आतंकवादियों की साजिशों का भी पता चला है।

इसे भी पढ़िए :  ATM की लाइन में लगे फौजी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा कि हो गया बवाल

रिपोर्ट में आतंकवादियों के एक कमांडर हैदर खान उर्फ अबू हैदर का जिक्र है, जिसने PoK के कोटली में आतंकवादियों के साथ मीटिंग की थी, ताकि और पैसे खर्च कर सीमावर्ती इलाकों के लोगो को लुभाया जाए और टेरर नेटवर्क बड़ा किया जाए। रिपोर्ट के मुताबिक, हैदर ने घुसपैठ के दौरान पाकिस्तानी आर्मी से कवर लेने की बात भी की थी। जुलाई में भारतीय सुरक्षा बलों ने बहादुर अली नाम के जिस आतंकवादी को पकड़ा था, उसने मुजफ्फराबाद के पास मंडाकुली में टेररिस्ट्स के लॉन्च पैड्स के कमांडर के रूप में अबू हैदर का नाम लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अप्रैल से सितंबर के दौरान 85 से ज्यादा आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है। 2015 में यह आंकड़ा 31 का था।

इसे भी पढ़िए :  चीन की भारत को चेतावनी- '1962 की हार से सबक लो, जंग के लिए शोर मत मचाओ'

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse