झूठ बोल रही पुलिस, लेफ्टिनेंट उमर फय्याज की हत्या में हमारा कोई हाथ नहीं- हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ

0
हिजबुल मुजाहिद्दीन
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का हाथ होने से साफ इनकार कर दिया है। शुक्रवार को मुजाहिदीन मुखिया सय्यद सलाहुद्दीन ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि ऑफिसर की हत्या में संगठन का कोई हाथ नहीं है। जम्मू-कश्मीर ने दावा किया था कि उमर फयाज की हत्या में आतंकी संगठन  के तीन लोग शामिल था। एक स्थानीय न्यूज एजेंसी को दिए बयान में सलाहुद्दीन ने कहा कि लेफ्टिनेंट फयाज की हत्या में हमारे लोग शामिल नहीं है। इस तरह की हत्या की निंदा होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  जायरा वसीम विवाद: मालिनी अवस्थी ने पूछा- 'क्या आमिर की पत्नी को अब भारत छोड़ने का मन नहीं करता?'

 

हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ ने भारतीय एजेंसियों पर आफिसर की हत्या का आरोप लगाया। उसने कहा कि हिजबुल मुजाहिद्दीन पर इस हत्या का आरोप इसलिए लगाया गया ताकि भारतीय एजेंसियों का असली चेहरा सामने ना आ पाए। सलाहुद्दीन ने दावा किया कि भारत उग्रवादियों को बदनाम करने के लिए ISIS जैसे ग्रुप तैयार करने की कोशिश कर रहा है। कश्मीर को आजादी दिलाने की लड़ाई में अल कायदा, आईएसआईएस और तालीबान का कोई हाथ नहीं है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को तीन कथित हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्यों के पोस्टर जारी किए थे।

इसे भी पढ़िए :  कैशलेस ट्रांजेक्शन पर वित्तमंत्री के 11 बड़े एलान, पढ़िए आपको क्या फायदा होगा

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse