अंग्रेजी न्यूज चैनल एनडीटीवी की एंकर निधि राजदान ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा को अपने शो से निकाल दिया था। यह पहला मामला नहीं है कि संबित पात्रा ने लाइव शो के दौरान एनडीटीवी पर आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी संबित पात्रा एनडीटीवी पर शो के दौरान उनकी फोन लाइन काट देने का आरोप लगाया था। यह आरोप उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया के प्राइम टाइम शो में लगाया था।
शो को होस्ट रवीश कुमार कर रहे थे। संबित पात्रा के अलावा इस शो में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष और अमन पंवार भी थे। शो में आईएएस अधिकारी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सचिव राजेंद्र कुमार पर सीबीआई शिकंजे पर चर्चा चल रही थी।
चर्चा के दौरान संबित पात्रा ने रवीश कुमार से शिकायत की थी कि उनकी फोन लाइन काट दी जा रही है, जिसकी वजह से वे अपना पक्ष नहीं रख पा रहे हैं। इस पर रवीश कुमार ने उन्हें करारा जवाब दिया था।रवीश कुमार ने संबित पात्रा से कहा था, ‘आप गजब करते हैं संबित भाई। आप भी जानते हैं टीवी में लाइन कट जाती है। ड्रामा की भी एक सीमा होती है। आप ड्रामा कर रहे हैं। आपको पता है कि टीवी में सिग्नल कट जाता है। आपकी फोनलाइन काटने के अलावा हमारे पास और कोई काम नहीं है क्या? आपकी पार्टी के पास इतने प्रवक्ता है। आपकी लाइन कौन काटेगा। गजब बात करते हैं।’
अगले पेज पर देखिए वीडियो