इन सुविधाओं से लैस होगी ‘हमसफर एक्सप्रेस’, तस्वीरों में देखिए कैसे होंगे ट्रेन के शानदार कोच ?

0
हमसफर एक्स्प्रेस
Prev1 of 10
Use your ← → (arrow) keys to browse

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस बात का एलान किया था कि बहुत जल्द ‘हमसफर एक्सप्रेस’ शुरू की जाएगी जो सभी सुवधाओं से लैस होगी। रेल मंत्री ने 1016-17 के रेल बजट में हमसफर एक्सप्रेस का एलान किया था। फुली एसी थ्री टियर वाली ये ट्रेन रिजर्व्‍ड पैसेंजर्स के लिए घोषित की गयी था। ट्रेन के दो रेक लहभाग बन चुके हैं और ये अंतिम चरण पर है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय रेलवे अक्टूबर तक इसका संचालन शुरू कर देगी।

इसे भी पढ़िए :  गलत आदमी को RBI गवर्नर समझ ले गए नीति आयोग के अधिकारी, उर्जित पटेल पहुंचे तो गार्ड ने मांगा I-Card

आइए जानते हैं क्या क्या खास है ‘हमसफर ट्रेन’ में!

Prev1 of 10
Use your ← → (arrow) keys to browse