कोबरापोस्ट के पत्रकार को अवैध हिरासत में रखने का मामला- थानेदार ने माना, सपा विधायक की शिकायत पर रखा हिरासत में- सुनिए पूरी रिकॉर्डिंग

0
कोबरापोस्ट

मेरठ : मेरठ के दिल्लीगेट थाने में कोबरापोस्ट के सीनियर रिपोर्टर मोहम्मद हिजबुल्ला को बुधवार की दोपहर 2.30 बजे से अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया है। ये पूरी कार्यवाई मेरठ के सपा विधायक गुलाम मोहम्मद के इशारे पर की गई है। कोबरापोस्ट के सीनियर रिपोर्टर एक स्टोरी के सिलसिले में गुलाम मोहम्मद के बुलाने पर उनके घर  गए थे। गुलाम मोहम्मद के घर से, उन्ही के इशारे पर मेरठ की दिल्ली गेट पुलिस ने हिज़बुल्ला को अवैध तरीके से हिरासत में ले लिया। कोबरापोस्ट के सीनियर एडिटर ने जब दिल्लीगेट थाने (मेरठ) के थानेदार से बात की तो थानेदार ने स्वीकार किया कि हिजबुल्ला को गुलाम मोहम्मद की (स्टिंग ऑपरेशन करने की) शिकायत पर ही हिरासत में लिया गया। थानेदार ने ये भी माना कि एक दिन बीत जाने के भी, खबर लिखे जाने तक अभी तक हिजबुल्लाह पर ना तो कोई मामला दर्ज़ किया गया है, और ना ही उन्हे कोर्ट में ही पेश किया। सुनिए इस बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग-

इसे भी पढ़िए :  यूएस से F-16 के बाद अब रूस से कामोव हेलिकॉप्टर पर डील की तैयारी में भारत