एक टीवी चैनल के क्र्यक्रम के दौरान बरकाती ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। उन्होने शो के दौरान मोदी पर सांप्रदायिक दंगे फैलाने के आरोपों से लेकर नोटबंदी से आम लोगों का जीवन बर्बाद होने तक की बातें कही। बरकाती ने शनिवार को नोटबंदी के फैसले के साथ लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी किया था। इसके बाद बीजेपी ने बरकाती को अरेस्ट किए जाने की मांग उठाई थी।