आकाश से लेकर समुद्र तक में अपनी शक्ति का विस्तार करने में भारत जुटा हुआ है, ताकि कोई दुश्मन बुरी नजर उठा कर हिंदुस्तान की ओर ना देखे। पिछले दिनों खबर आई कि भारत और इजराइल के बीच 17 हजार करोड़ की डिफेंस डील हुई है। इसके तहत भारत को 200 बराक-8 मिसाइलें मिलने वाली हैं। अब भारत अपनी नेवी की ताकत को बढ़ाने के लिए छह स्टील्थ पनडुब्बियों के निर्माण का काम शुरू करने जा रहा है, जिसकी लागत लगभग 70 हजार करोड़ रुपये आंकी जा रही है।