Use your ← → (arrow) keys to browse
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर के तीन जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया था। बुधवार को हुए सीजफायर के उल्लंघन में बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए थे। मंगलवार को अपने जवानों पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने इसका ‘भारी प्रतिशोध’ लेने का संकल्प लिया था। बुधवार को भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को अपना निशाना बनाया। उत्तरी कमान के ब्रिगेडियर एस गोत्रा ने बताया कि कश्मीर के माछिल सेक्टर में मंगलवार को हुए हमले के बदले में सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई की। रक्षा पीआरओ मनीष मेहता ने कहा कि भारतीय सेना की चौकियां जोरदार और मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं। पाकिस्तानी सेना ने भी भीमबर गली सेक्टर, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।
Use your ← → (arrow) keys to browse