भारतीय सेना को लगा बड़ा झटका, रक्षा मंत्रालय ने रद्द किया एलएमजी खरीद का सौदा

0

रक्षा मंत्रालय ने थल सेना के लिए होने वाले 44000 LMG गन (लाइट मशीन गन) के सौदे को रद्द कर दिया है। इससे सेना को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने 7.62 एमएम कैलिबर की एलएमजी बंदूकों का प्रपोजल वापस ले लिया है। प्रपोजल वापस लेने का कारण सिंगल वेंडर सिचुएशन बताया गया है। दरअसल दिसंबर 2015 से लेकर फरवरी 2017 तक सिर्फ इजरायली वेपन इंडस्ट्री ही इस सौदे में शामिल हुई। ऐसे में फिलहाल रक्षा मंत्रालय ने एलएमजी खरीद के प्रपोजल को ही वापस ले लिया है।

इसे भी पढ़िए :  जनता दल (यूनाइटेड) को केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी मिल सकती है जगह !

Click here to read more>>
Source: NBT