अब भारत में चलेंगी कांच की छतों वाली ट्रेनें, स्विट्जरलैंड जैसा होगा एहसास

0
कांच की छतों वाली

भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को आसान और दिलचस्प बनाने के लिए कांच की छतों वाली और मनोरंजन प्रणाली से लैस रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा। इससे लोगों को स्विट्जरलैंड की तरह की ट्रेनों में यात्रा करने जैसा अनुभव होगा।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन के पायदान पर यात्रा कर रहे सात यात्री घायल

आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने आज बताया कि इस तरह की कोचों का लक्ष्य पयर्टन को बढ़ावा देना एवं घरेलू और विदेशी पर्यटकों को आकषिर्त करना है।

इसे भी पढ़िए :  एयरलिफ्ट के ‘असली हीरो’ की मौत

भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन निगम :आईआरसीटीसी:, रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन :आरडीएसओ: और इंटिगरल कोच फैक्टरी ने संयुक्त रूप से पेरंबूर में कांच की छत वाली ट्रेन को डिजाइन किया है, जिसका परिचालन इस वर्ष दिसंबर से शुरू होगा।

इसे भी पढ़िए :  रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर, अब सफर में आईडी प्रूफ जरूरी नहीं

मनोचा ने बताया कि पहली कोच को कश्मीर घाटी में एक नियमित ट्रेन के साथ जोड़ा जाएगा और दो अन्य कोच विशाखापतनम में खूबसूरत अराकू घाटी से गुजरने वाली ट्रेनों में जोड़े जाएंगे।