अब भारत में चलेंगी कांच की छतों वाली ट्रेनें, स्विट्जरलैंड जैसा होगा एहसास

0
कांच की छतों वाली

भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को आसान और दिलचस्प बनाने के लिए कांच की छतों वाली और मनोरंजन प्रणाली से लैस रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा। इससे लोगों को स्विट्जरलैंड की तरह की ट्रेनों में यात्रा करने जैसा अनुभव होगा।

इसे भी पढ़िए :  भारत में ट्रेन हादसों की साजिश रचने वाला नेपाल से गिरफ्तार, ISI के इशारे पर दे रहा था घटना को अंजाम

आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने आज बताया कि इस तरह की कोचों का लक्ष्य पयर्टन को बढ़ावा देना एवं घरेलू और विदेशी पर्यटकों को आकषिर्त करना है।

इसे भी पढ़िए :  सीनियर सिटीजंस के लिए रेलवे ने बदला नियम, आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगा रियायती टिकट

भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन निगम :आईआरसीटीसी:, रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन :आरडीएसओ: और इंटिगरल कोच फैक्टरी ने संयुक्त रूप से पेरंबूर में कांच की छत वाली ट्रेन को डिजाइन किया है, जिसका परिचालन इस वर्ष दिसंबर से शुरू होगा।

इसे भी पढ़िए :  DGCA ने स्पाइसजेट के 63 पायलटों पर की कार्रवाई

मनोचा ने बताया कि पहली कोच को कश्मीर घाटी में एक नियमित ट्रेन के साथ जोड़ा जाएगा और दो अन्य कोच विशाखापतनम में खूबसूरत अराकू घाटी से गुजरने वाली ट्रेनों में जोड़े जाएंगे।