एक महीने पहले अरहर की दाल 135 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही थी, जो अब गिरकर 90 से 95 रुपये प्रति किलो हो गई है। यानी अरहर के दाम में गिरावट करीब 30 फीसदी की है। चना दाल के दाम में भी 30-40 रुपये की गिरावट आई है। मूंग की दाल 120 रुपये से गिरकर 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। उड़द दाल अब 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है जो पहले 180 रुपए की दर से बिक रही थी
आपके किचन में मौजूद चीनी ने आपकी चाय की स्वाद को बढ़ा दिया होगा। एक किलो चीनी जो 42 रुपये प्रति किलो थी वो अब गिरकर 38 रुपये तक पहुंच गई है। इसमें करीब 10 फीसदी तक की गिरावट आई है। दाल और चीनी की कीमतों से चेहरे पर खुशी है तो आटे की महंगाई ने थोड़ा मायूस जरूर कर दिया है। गेहूं की कीमत बढ़ने से आटे पर महंगाई की मार पड़ी है। लेकिन सवाल है कि क्या 31 दिसंबर के बाद भी महंगाई के हालत जनता को सुकून देने वाले होंगे या फिर वापस महंगाई का ग्राफ बढ़ेगा।