नोटबंदी के बीच आई एक अच्छी खबर, देश भर में महंगाई हुई कम, पढ़िए ये आंकड़े

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से लोग 2-2 हजार के लिए एटीएम की लाइन में लगे हैं। कई लोग खुशनसीब हैं जिन्हें 2 हजार रुपये के नोट मिल रहे हैं, जबकि कईयों के हाथ खाली रह जा रहे हैं। लोग कम पैसों में ही खर्च चला रहे हैं। लोगों के कम खर्चने से सब्जी, दूध और फलो की डिमांड कम हो गई है। डिमांड में कमी अब महंगाई के आंकड़ों पर भी असर दिखा रही है। महंगाई दर आंकड़ों में घट गई है। थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई दर में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़िए :  सुकमा शहीदों के घरवालों की मदद करने पर अक्षय और सायना नेहवाल पर भड़के नक्सली, दी धमकी

नवंबर में थोक मल्यों पर आधारित महंगाई दर 3.15 फीसद रही, जो अक्टूबर में 3.39 फीसद थी। खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों में भी गिरावट है। खुदरा महंगाई दर डेढ़ साल के निचले स्तर पर आ चुकी है। नवंबर में खुदरा महंगाई दर 3.63 फीसदी रही जो अक्टूबर में 4.20 फीसदी थी। नोटबंदी में हर किसी के सामने कैश की किल्लत है। कैश की किल्लत के बीच आपके किचन में मौजूद कौन-कौन से सामान सस्ते हुए हैं। आपके लिए ये जानना जरुरी है।
अगले पेज पर जानिए- आपके किचन का कौन सा सामान कितना सस्ता हुआ

इसे भी पढ़िए :  जल्द ही गिरफ्त में होगा डॉन! दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के लिए बनाई गई 50 अफसरों की टीम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse