वीडियो में देखें नोटबंदी से परेशान एक बुजुर्ग औरत दे रही पीएम मोदी को बददुआ

0
नोट

500 और हज़ार के नोट पर प्रतिबंध लगने के बाद से पूरा देश बेहाल है। देश भर में लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल है। लोग एटीम से लेकर बैंकों में दिन भर कतारों में लगें धक्के खाने को मजबूर हैं। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ मोदी की तरफ से लिए गए इस निर्णायक फैसले का कोई समर्थन कर रहा है तो कोई इसकी निंदा। लोग सोशल मीडिया पर वीडियो बना अपना गुस्सा जाहिर कर रहें हैं। इसी के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर हवा की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नोटबंदी से परेशान एक बुजुर्ग मां नोटबंदी से परेशान होकर पीएम मोदी को बददुआ दे रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  30 तारीख को आई सैलरी, 1 से शुरू हुई जंग, 2 को बैंकों के बाहर पहुंची जनता, देखिये सैलरी पर संघर्ष COBRAPOST SPECIAL

देखें वीडियो