जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैय्यबा के 6 आतंकी गिरफ्तार

0
6 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 1 पुलिस कर्मी सहित 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। खबर के अनुसार गिरफ्तार हुए सभी 6 आतंकी लश्कर-ए-तैय्यबा के हैं। इंटेलिजेंस इनपुट के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने इन 6 आतंकी को श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने लश्कतर आतंकियों की मौजूदगी के खुफिया इनपुट के आधार पर मिली सूचनाओं के बाद श्रीनगर के बातामालू थानाक्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस सर्च ऑपरेशन में 5 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षाबलों ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और बिस्फोटक बरामद किए हैं। इसके अलावा दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में भी एक संदिग्ध पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस पुलिसकर्मी को कुलगाम जिले के करनाह इलाके से गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर 6 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी चीनी राष्ट्रपति से रविवार को मिलेंगे, चीन-पाक गलियारे पर करेंगे वार्ता

आतंकियों ने वीरवार देर रात हंदवाड़ा में एक अल्पसंख्यक पुलिस पिकेट पर ग्रेनेड हमला किया। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। हंदवाड़ा के क्रालगुंड थाना क्षेत्र के रावलपोरा में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए पिकेट तैनात किया गया है। देर रात आतंकियों ने इस पिकेट पर ग्रेनेड से हमला किया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। इस बीच आतंकी मौके से भाग निकले। पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही पुराने बारामुला से जैश के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक एके 47 रायफल, एक पिस्टल, यूबीजीएल, यूबीजीएल ग्रेनेड आदि बरामद किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  न्यूयॉर्क बम धमाकों का आरोपी निकला लादेन का भक्त, मांगी थी मौत, मिली गिरफ्तारी