कटघरे में खड़े जेटली से जेठमलानी ने पूछे 52 सवाल : केजरीवाल के खिलाफ़ मानहानी मामला

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दोनों वकीलों के बीच कई मुद्दों पर सवाल-जवाब हुए। इस दौरान जेटली ने केजरीवाल के इस दावे को गलत बताया कि दिल्ली सीएम के कार्यालय पर दिसंबर 2015 में सीबीआई छापेमारी का उद्देश्य डीडीसीए में कथित अनियमितताओं से जुड़ी फाइलों को हटाना था। जेटली ने कहा कि उन्हें छापे के बारे में पहले से कुछ नहीं पता था और ना ही उन्हें छापे के तथ्यों के बारे में कोई जानकारी थी। वित्त मंत्री जेटली केजरीवाल और पांच AAP नेताओं राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी के खिलाफ सबूत पहले ही सौंप चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीफ बैन के बाद अब वेज कैप्सूल बनाएगी मोदी सरकार, अभी 98 फीसदी कंपनियां दवाओं में करती हैं जानवरों का इस्तोमाल

जेठमलानी ने जेटली से यह जानना चाहा कि क्या उन्होंने अदालत आने से पहले उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब देने का कोई गंभीर प्रयास किया था? इस पर जेटली ने कहा, ‘मैंने मीडिया से बातचीत में आरोपों को गलत बताया था और संसद में भी जब यह मसला उठाया गया तो इसपर जवाब दिया था।’

इसे भी पढ़िए :  स्मृति ईरानी डिग्री विवाद: अदालत ने चुनाव आयोग से रिकॉर्ड लाने को कहा

जेठमलानी ने 10 करोड़ रुपये की मानहानि को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि मंत्री को इससे कोई आर्थिक नुकसान तो नहीं हुआ है। इसके जवाब में जेटली ने कहा कि उनकी प्रतिष्ठा को जो नुकसान पहुंचा है, उसके आगे यह रकम बहुत छोटी है। बता दें कि DDCA में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाने पर जेटली ने केजरीवाल और पांच AAP नेताओं पर दस करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मुकदमे की सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार सेना के 39 सैन्य फर्म को बंद करने का किया फैसला
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse