लालू यादव बोले, ‘जिनके घर है बूढ़ी और दूध नहीं देने वाली गाय उन्हें बीजेपी के घर के सामने बांध दे’

0
लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी नेताओं के दरवाजे पर बू़ढ़ी गायों को बांधने को कहा है ताकि पता लगाया जा सके कि ये लोग बूढ़ी गाय के साथ क्या करते हैं। लालू ने कहा कि ऐसा करने से ही पता चलेगा कि सचमुच बीजेपी के लोग गौसेवक हैं या सिर्फ वोट पाने के लिए गौमाता का इस्तेमाल करते हैं। लालू ने कहा, बीजेपी और आरएसएस के लोग गौ रक्षा के नाम पर मुस्लिम लोगों को निशाना बना रहे हैं। बीजेपी के नेता लोग दूध के लिए नहीं बल्कि वोट के लिए ऐसा कर रहे हैं। आप लोग ऐसी बूढ़ी गायों को खोजिए जो दूध नहीं देती हो और उसे बीजेपी नेताओं के दरवाजे पर बांध दीजिए और देखिए कि वे लोग उसके साथ क्या करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  रमजान में लाउडस्पीकर के प्रयोग पर एक हुए हिंदू-मुस्लिम, प्रशासन से की शिकायत

 

सोशल नेटवर्किंग साइट पर लालू ने पोस्ट करते हुए कहा,” मैंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि बिना दूध देने वाली गायों को भाजपा कार्यालयों में जाकर बांध दो तब देखना कि कुत्ते पालने वाले अच्छे होते हैं या गौमाता हितैषी उन गायों के साथ क्या-क्या करते हैं। अगर वे गाय माता को पीट-पाट कर भगाते हैं तो उसे ध्यान से देखो। यदि वे गाय माता का अपमान करते है। किसी और के यहां भेजते है।” लालू ने कहा कोई उन्हें मना करने पर बीजेपी नेता उनकी पिटाई भी करेंगे पर उसे सहन करें तथा बदले की कार्रवाई नहीं करें। हम यह दिखाना चाहते हैं कि गाय की सेवा के लिए वे सही मायने में चिंतित हैं या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  संघ के बयान पर बोले शरद यादव, आरक्षण विरोधी है RSS

 

लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मायावती खुद कुर्सी पर बैठती हैं और बाकी लोगों को नीचे बिठाती हैं। प्रधानमंत्री क्या कर रहे। खुद राम बन गए हैं और बाकी लोगों को हनुमान बना दिया है। वे चाहते हैं कि कोई इनसे सवाल न करे। चुनाव में जनता से कई वादे किए। कहा था कि हर आदमी के खाते में पन्द्रह लाख रुपये दिए जाएंगे। लेकिन क्या हुआ। नोटबंदी करके पहले से काम कर रहे लोगों के रोजगार छीने जा रहे हैं। कल-कारखाने बंद हो रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पर झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री मोदी को देश को बताना चाहिए कि सीमा पर सैनिक क्यों मारे जा रहे हैं। नक्सली हमले क्यों हो रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  योगी के मंत्री की अपील, 'हज सब्सिडी छोड़ें अमीर मुस्लिम'