नोटबंदी पर मोदी का दिया गया समय सीमा 30 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। यानि कि समय सीमा को पूरा होने में अभी चार दिनों का वक्त बाकी है। ऐसे में लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेताया है कि वह सजा पाने के लिए तैयार हो जाएं। दरअसल लालू प्रसाद का मानना है कि नोटबंदी की प्रक्रिया देश में पूरी तरीके से फ्लॉप रही है और इसकी वजह से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
इसीलिए राजद अध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 30 दिसंबर के बाद जनता से सजा पाने के लिए अपना मनपसंद चौराहा ढूंढ लेना चाहिए। लालू ने टि्वटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी लागू कर दिया और इसी वजह से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। प्रधानमंत्री मोदी को अपनी पसंदीदा चौराहा ढूंढ लेना चाहिए जहां पर देश की जनता उन्हें नोट बंदी के फेल होने की सजा दे सके’।