यह पेंशन योजना लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्मान में अपने पहले कार्यकाल (2005-10) के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2009 में लाई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी सहित कुल 3100 लोग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।
जेपी सेनानी सम्मान योजना के तहत लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ उन सभी लोगों को 10 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी जो इस आंदोलन में जेल गए थे। बता दें कि जेपी सेनानी सम्मान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 25 हजार व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है और 3100 के आस-पास आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। यह योजना राज्य में वर्ष 2009 से लागू है।
जेपी सम्मान पेंशन राशि की दो श्रेणियां हैं। जेपी आंदोलन के दौरान 6 माह से कम जेल में रहने वालों को राज्य सरकार 5 हजार रुपये पेंशन के रूप में देती है, जबकि छह माह से अधिक जेल में रहने वाले व्यक्तियों के लिए पेंशन की राशि 10 हजार रुपये प्रतिमाह है।