नई दिल्ली। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा हाफ पैंट छोड़कर पतलून अपनाये जाने का श्रेय अपनी पत्नी राबड़ी देवी को दिया। गौरतलब है कि पिछले 90 वर्षों से आरएसएस कार्यकर्ता खाकी रंग की हाफ पैंट पहना करते थे, जिसे छोड़कर मंगलवार(11 अक्टूबर) से उन्होंने पतलून अपना लिया।
लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमने आरएसएस को फुल पैंट पहनवा दिया। राबड़ी देवी ने सही कहा था कि इन्हें संस्कृति का ज्ञान नहीं, शर्म नहीं आती, बूढ़े-बूढ़े लोग हाफ पैंट में घूमते हैं।’’
हमने RSSको फुल पैंट पहनवा ही दिया।राबड़ी देवी ने सही कहा था इन्हें संस्कृति का ज्ञान नही,शर्म नहीं आती,बूढ़े-बूढ़े लोग हाफ पैंट में घूमते है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 11, 2016
एक-के बाद एक ट्वीट कर लालू ने कहा कि राबड़ी के बयान ने आरएसएस को अपने पहनावे में परिवर्तन करने पर बाध्य किया।
अभी तो हमने हाफ को फुल पेंट करवाया है
माइंड को भी फुल करवायेंगे
पैंट ही नहीं सोच भी बदलवायेंगे
हथियार भी डलवायेंगे
जहर नही फ़ैलाने देंगे।। pic.twitter.com/LAIUV6dRYA— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 11, 2016
लालू ने साथ ही कहा, ‘‘अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है। माइंड को भी फुल करवाएंगे। पैंट ही नहीं सोच भी बदलवाएंगे। हथियार भी डलवायेंगे। जहर नहीं फैलाने देंगे।’’