खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर और डायरी पर छपे पीएम की तस्वीर को लेकर अब लालू प्रसाद यादव ने हमला बोला। लालू ने इसके पीछे आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराया है। शुक्रवार को उन्होंने ट्विट कर लिखा, हे राम! प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता का घोर अपमान किया है।
लालू ने ट्वीट कर लिखा, आरएसएस गैंग ने पहले तो गांधी जी हत्या की और अब ये लोग पूरी तरह उनके विचारों की भी हत्या करने में जुट गए हैं।
Hey Ram! Total insult to Father of Nation by PM..RSS gang killed Gandhi Ji & now hell bent on usurping & killing his ideology & thoughts.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 13, 2017
इसके बाद लालू ने एक और ट्वीट कर पीएम का नाम लिये बिना लिखा,जिसके शासन में हजारों लोग मारे गए, जिसकी विचारधारा सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू से ठीक पलट है, आज वह आदमी, उनका (गांधी जी की) स्थान ले रहा है।
Hw abt a man(not to forget thousands of ppl wr killed in his rule)replacing Pujari of "सत्य&अहिंसा"who acts totally opposite of Bapu's ideas
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 13, 2017
वहीं महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने कहा कि बापू की तस्वीर हटाने के पीछे केंद्र सरकार की सोची समझी रणनीति है, ताकि वह अपनी साख बढ़ा सके। तुषार ने मीडिया से कहा कि इस सरकार को गलतियां करने की आदत हो गई है, लेकिन यह गलती नहीं लगती। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह केवीआईसी को भंग करें क्योंकि यह एक अयोग्य और अक्षम संस्था है।