खादी कैलेंडर में PM मोदी की तस्वीर की लालू ने जमकर की आलोचना, कहा- इसके पीछे RSS का हाथ

0
नाथूराम गोडसे

खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर और डायरी पर छपे पीएम की तस्वीर को लेकर अब लालू प्रसाद यादव ने हमला बोला। लालू ने इसके पीछे आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराया है। शुक्रवार को उन्होंने ट्विट कर लिखा, हे राम! प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता का घोर अपमान किया है।

लालू ने ट्वीट कर लिखा, आरएसएस गैंग ने पहले तो गांधी जी हत्या की और अब ये लोग पूरी तरह उनके विचारों की भी हत्या करने में जुट गए हैं।

इसके बाद लालू ने एक और ट्वीट कर पीएम का नाम लिये बिना लिखा,जिसके शासन में हजारों लोग मारे गए, जिसकी विचारधारा सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू से ठीक पलट है, आज वह आदमी, उनका (गांधी जी की) स्थान ले रहा है।

वहीं महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने कहा कि बापू की तस्वीर हटाने के पीछे केंद्र सरकार की सोची समझी रणनीति है, ताकि वह अपनी साख बढ़ा सके। तुषार ने मीडिया से कहा कि इस सरकार को गलतियां करने की आदत हो गई है, लेकिन यह गलती नहीं लगती। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह केवीआईसी को भंग करें क्योंकि यह एक अयोग्य और अक्षम संस्था है।

इसे भी पढ़िए :  संसद में गूंजा कानपुर रेल हादसा, रेल मंत्री ने दिए फॉरेंसिक जांच के आदेश