जवानों के बारे में ऐसा क्या कह गए मनोहर पर्रिकर की ट्विटर पर हुई जमकर खिचाईं

0
जवानों

जम्मू कश्मीर में आए हिमस्खलन  में जान गंवाने वाले जवानों के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘जम्मू कश्मीर में आए हिमस्खलन में पिछले दो दिनों में जान गंवाने वाले सभी जवानों के परिवार से मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।’

इसपर ट्वीटर यूजर्स ने रक्षा मंत्री की 26 जनवरी को वायरल हुई तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्हें घेर लिया। उनके इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘ओह नींद खुलते ही ट्वीटर पर ही श्रधांजलि दे डाली सैनिकों को वह रे नेता जी’, दूसरे ने लिखा, ‘पहले ये बताओ की परेड के समय क्यों सो गए थे? नाटक करना हो तो बहुत उछल कूद मचाते रहते हो।’ इसके अलावा भी कई ट्वीट थे। अधिकांश ट्वीट में पूछा गया कि क्या मनोहर पर्रिकर की नींद अब खुल गई है।

इसे भी पढ़िए :  HC ने फौज पर उठाए सवाल, पूछा 'आंखों में कैसे लगे पेलेट गन के छर्रे' ?