जम्मू कश्मीर में आए हिमस्खलन में जान गंवाने वाले जवानों के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘जम्मू कश्मीर में आए हिमस्खलन में पिछले दो दिनों में जान गंवाने वाले सभी जवानों के परिवार से मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।’
Heartfelt condolences to families of our Armymen who have lost their lives in avalanches in J&K in the past two days.
— Manohar Parrikar (@manoharparrikar) January 26, 2017
इसपर ट्वीटर यूजर्स ने रक्षा मंत्री की 26 जनवरी को वायरल हुई तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्हें घेर लिया। उनके इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘ओह नींद खुलते ही ट्वीटर पर ही श्रधांजलि दे डाली सैनिकों को वह रे नेता जी’, दूसरे ने लिखा, ‘पहले ये बताओ की परेड के समय क्यों सो गए थे? नाटक करना हो तो बहुत उछल कूद मचाते रहते हो।’ इसके अलावा भी कई ट्वीट थे। अधिकांश ट्वीट में पूछा गया कि क्या मनोहर पर्रिकर की नींद अब खुल गई है।
@manoharparrikar ओह नींद खुलते ही ट्वीटर पर ही श्रधांजलि दे डाली सैनिकों को वह रे नेता जी ।
— Deepak jaint (@DEEPAKJAINT) January 26, 2017
@manoharparrikar ओह नींद खुलते ही ट्वीटर पर ही श्रधांजलि दे डाली सैनिकों को वह रे नेता जी ।
— Deepak jaint (@DEEPAKJAINT) January 26, 2017
@manoharparrikar पहले ये बताओ की परेड के समय क्यों सो गए थे? नाटक करना हो तो बहुत उछल कूद मचाते रहते हो।
— वाह रे चरखा चोर… (@Mukesh4Research) January 26, 2017
































































