टीवी और बॉलिवुड इंडस्ट्री अब आतंकवाद के ख़िलाफ़ साथ खड़ा हो गया है। टीवी और बॉलिवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने ज़ाकिर नाइक के भाषणों की जांच कर उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है।
मुस्लिम युवकों को बरगला कर उनके द्वारा आतंकवाद फ़ैलाने के कथित आरोपी ज़ाकिर नाइक के ख़िलाफ़ कई बॉलिवुड हस्तियां खड़ी हो गई हैं। शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म फैन का टाइटल ट्रैक गायक अरविंद वेगड़ा ने भी आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं एक्ट्रैस फ़ाल्गुनी रजानी ने भी कहा कि ज़ाकिर नाइक के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए।
आपको बता दें कि ग्रृह मंत्रालय के आदेश के बाद पुलिस आरोपी ज़ाकिर नाइक के पुराने भाषण खंगाल रही है। कथित आरोपी ज़ाकिर नाइक इन दिनों विदेश में है। ख़बर है कि ज़ाकिर 11 जुलाई को भारत वापस आएगा और 12 जुलाई को ख़ुद पर लगे आरोपों पर सफ़ाई देगा।