अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू आजकल फिर से चर्चाओं में हैं। लेकिन इसकी वजह उनका कोई बयान नहीं है बल्कि एक लड़की ने उनकी सलाह के लिए उन्हें धन्यवाद किया है।
दरअसरल दो साल पहले एक लड़की ने काटजू को अपने परेशानी बताई थी। लड़की ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड उससे बहुत प्यार करता है लेकिन लड़के के माता-पिता नहीं चाहते कि वो मुझसे शादी करे क्योंकि वो दलित है। इसके बाद काटजू ने लड़की ने सलाह दी की वो अपने बॉयफ्रेंड से बात करें कि या तो वो अपने माता-पिता को चुनें या उसे। सारी जिंदगी ऐसे ही नहीं चल सकता। अब दो साल के बाद लड़की ने काटजू उनकी सलाह के लिए धन्यवाद कहा है।
कुछ दिन पहले भी काटजू ने वैलेंटाइन डे का सपोर्ट कराते हुए कहा था कि मैं युवाओं के त्यौहार ‘वेलेंटाइन डे’ का पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि ये कहना गलत होगा कि ये एक विदेशी त्यौहार है।
उन्होंने कालिदास के संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम’ का उदाहरण देते हुए कहा कि राजा दुष्यंत ने भी शकुन्तला से प्यार किया था जिसे हमारे समाज ने अनुचित नहीं माना था।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश