दलित लड़की ने मार्कंडेय काटजू को क्यों कहा ‘शुक्रिया’? पढ़ें यहां

0
मार्कंडेय काटजू
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू आजकल फिर से चर्चाओं में हैं। लेकिन इसकी वजह उनका कोई बयान नहीं है बल्कि एक लड़की ने उनकी सलाह के लिए उन्हें धन्यवाद किया है।

 

इसे भी पढ़िए :  रोमियो की तुलना श्री कृष्ण से करने पर घिरे प्रशांत भूषण, मांगी माफी

दरअसरल दो साल पहले एक लड़की ने काटजू को अपने परेशानी बताई थी। लड़की ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड उससे बहुत प्यार करता है लेकिन लड़के के माता-पिता नहीं चाहते कि वो मुझसे शादी करे क्योंकि वो दलित है। इसके बाद काटजू ने लड़की ने सलाह दी की वो अपने बॉयफ्रेंड से बात करें कि या तो वो अपने माता-पिता को चुनें या उसे। सारी जिंदगी ऐसे ही नहीं चल सकता। अब दो साल के बाद लड़की ने काटजू उनकी सलाह के लिए धन्यवाद कहा है।

इसे भी पढ़िए :  राम जेठमलानी बोले, केजरीवाल केस की फीस नहीं देते हैं तो मैं उन्हें गरीब क्लाइंट मान लूंगा

कुछ दिन पहले भी काटजू ने वैलेंटाइन डे का सपोर्ट कराते हुए कहा था कि मैं युवाओं के त्यौहार ‘वेलेंटाइन डे’ का पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि ये कहना गलत होगा कि ये एक विदेशी त्यौहार है।
उन्होंने कालिदास के संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम’ का उदाहरण देते हुए कहा कि राजा दुष्यंत ने भी शकुन्तला से प्यार किया था जिसे हमारे समाज ने अनुचित नहीं माना था।

इसे भी पढ़िए :  काटजू की MNS को ललकार, कहा- आओ मेरे साथ करो दंगल, फिर देखें कौन है बड़ा गुंडा

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse