काटजू की MNS को ललकार, कहा- आओ मेरे साथ करो दंगल, फिर देखें कौन है बड़ा गुंडा

0
मार्कंडेय काटजू
फाइल फोटो

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश भर में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने के खिलाफ चल रहे विवाद में अब सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी बयानबाजी की है। मार्कंडेय काटजू ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पर तीखा प्रहार करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि एमएनएस के कार्यकर्ता गुंडे हैं जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी ही चखा है। मैं इलाहाबादी गुंडा हूं जिसने संगम का पानी पिया है।

काट्जू यहीं नही रूके और उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘एमएनएस के गुंडों, उन असहाय कलाकारों पर अपनी बहादुरी दिखाने के बजाय? अगर आप में साहस है तो मेरे साथ दंगल करें, और दुनिया देखें कौन बड़ा गुंडा है।’

गौरतलब है कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। लेकिन मल्टीप्लेक्स मालिकों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)ने धमकी दी है कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ दिखाई तो शीशे तोड़ दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  अब पत्रकार पर गुस्सा हुए जाकिर नाइक