सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश भर में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने के खिलाफ चल रहे विवाद में अब सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी बयानबाजी की है। मार्कंडेय काटजू ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पर तीखा प्रहार करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि एमएनएस के कार्यकर्ता गुंडे हैं जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी ही चखा है। मैं इलाहाबादी गुंडा हूं जिसने संगम का पानी पिया है।
MNS people are goondas who have drunk the salt water of the Arabian Sea. I am an Allahabadi goonda, who has drunk the water of the Sangam
— Markandey Katju (@mkatju) October 19, 2016
काट्जू यहीं नही रूके और उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘एमएनएस के गुंडों, उन असहाय कलाकारों पर अपनी बहादुरी दिखाने के बजाय? अगर आप में साहस है तो मेरे साथ दंगल करें, और दुनिया देखें कौन बड़ा गुंडा है।’
MNS goondas instead of showing ur bravery on those helpless artists, come have a dangal with me, & let the world see who is a bigger goonda
— Markandey Katju (@mkatju) October 20, 2016
गौरतलब है कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। लेकिन मल्टीप्लेक्स मालिकों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)ने धमकी दी है कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ दिखाई तो शीशे तोड़ दिए जाएंगे।