बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने मांग करते हुए कहा कि नोटबंदी पर संसद में बयान दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नोटबंदी पर हुए सभी सर्वे झूठे और गलत हैं। वहीं मायावती ने अन्य मीडिया फर्म और पीएम द्वारा कराए गए सर्वे को झूठा करार करते हुए कहा कि ‘अगर वाकई नोटबंदी पर सही सर्वे करवाना चाहते हैं तो लोकसभा भंग करके चुनाव करवा लें पीएम मोदी।’
The survey is fake and sponsored: BSP Chief Mayawati on 90% back #DeMonetisation move in PM Modi’s app survey pic.twitter.com/mHdRvLKr88
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016