बुलेट ट्रेन का किया गया शिलान्यास, पीएम मोदी बोले – जापान जैसा कोई दोस्त नहीं मिल सकता

0

भारतीय यायातात के लिए गुरुवार ऐतिहासिक दिन बन गया। भारत में पहले हाई स्पीड ट्रेन प्रॉजेक्ट की नींव रखी गई। बुलेट ट्रेन के नाम से मशहूर इस प्रॉजेक्ट की आधारशिला भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने रखी। इस मौके पर मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि बुलेट ट्रेन एक तरह से ‘मुफ्त’ में भारत को मिल रही है। मोदी ने इसके लिए खास तौर पर जापानी पीएम शिंजो आबे को शुक्रिया कहा। मोदी ने बताया कि आबे ने निजी दिलचस्पी लेकर इस प्रॉजेक्ट को हकीकत में तब्दील करने में मदद की।

इसे भी पढ़िए :  ATM से पैसे निकालने जा रहे हैं? ठहरिए, ATM से अभी भी निकल रहे हैं पुराने नोट, कहीं परेशान ना हो जाएं आप

मोदी ने कहा कि जब कोई शख्स कुछ भी खरीदता है तो एक-एक पैसे का हिसाब लगाता है। कोई एक बाइक भी खरीदता है तो 10 बैंकों के चक्कर लगाता है और कोई आधा पर्सेंट भी ब्याज दर कम कर दे तो खुशियां मनाता है। मोदी ने कहा कि क्या कोई ऐसा दोस्त या बैंक मिल सकता है जो कहे कि मुफ्त में लोन ले लो। और तो और 88 हजार करोड़ रुपये का लोन दे दे। पीएम ने कहा कि भारत को ऐसा ही जापान और शिंजो आबे जैसा दोस्त मिला है। जापान ने 0.01 पर्सेंट के हिसाब से लोन दिया है। पीएम ने कहा कि यह प्रॉजेक्ट एक तरह से मुफ्त में बनेगा।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK