मोदी ने ली राहुल के ‘भूकंप’ पर चुटकी: आखिर भूकंप आ ही गया। मैं सोच रहा था कि यह भूकंप आया कैसे? क्योंकि धमकी तो बहुत पहले सुनी थी। कोई तो कारण होगा कि धरती मां इतनी रूठ गई होगी। आपको बता दें कि राहुल ने कहा था कि वह नोटबंदी पर सदन में बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा।