नई दिल्ली। बीजेपी सांसदों को देना पड़ सकता है फीडबैक। यानी अपने दो साल के काम-काज का पूरा चिट्ठा। जिसमें वो अपनी दो साल की उपल्बिधयों को गिना सकें। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक बहुत मुमकिन है कि इस बारे में प्रधानमंत्री सीखे सासंदो से मिलकर उनसे उनका फीडबैक मांगें।
गौरतलब है कि बजट सत्र के समापन से पहले संसदीय दल को अगले महीने का एजेंडा दे दिया गया था। ये भी स्पष्ट है कि 26 जून को काला दिवस मनाने के बाद, जो कि आपातकाल के खिलाफ है, संसदीय दल की प्रधानमंत्री के साथ बैठक शुरू होगी। संसदीय दल को इस बात से भी रूबरू किया गया कि पिछले साल कि उनकी शिथिलता को देखते हुए इस साल प्रधानमंत्री ने बागडोर अपने हाथों में ले ली है।