सेना प्रमुख ने मीडिया की भूमिका पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने मीडिया के रोल की तारीफ करते हुए कहा, ‘मीडिया लोगों को देश और सेना के बारे में सूचनाएं देने का काम करती है। मीडिया की पारदर्शिता हमेशा उसे सैन्य बलों की सहयोगी बनाती है। ऐसे कई पल आते हैं जब मीडिया और मिलिटरी के बीच सहमति बनती है तो कई जगह असहमतियां होती हैं। ऐसे में एक आम सहमति पर पहुंचना जरूरी है।’ सेना प्रमुख ने मीडिया से सहयोग की भी अपील की।
सेना प्रमुख बिपिन चंद्र रावत ने तकनीकी क्रांति का जिक्र करते हुए बताया कि भारतीय सेना को नई चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बनाया जा रहा है। हथियारों से लेकर हर फील्ड में बेहतर तकनीक इस्तेमाल की जा रही है। सेना प्रमुख ने जवानों या अफसरों से टीम भावना के साथ काम करने की अपील की।































































