उन्होंने कहा, रिजर्व बैंक इसकी कड़ी निगरानी करेगा। किसी प्रकार का लेन-देन करने के लिए कई तरीके हैं. सरकार की मंशा नकदी रहित लेनदेन को प्रोत्साहन देना है। एटीएम परसों खुलेंगे। कई स्थानों पर ये कल खुलेंगे। उन्होंने कहा कि एटीएम में नए नोट उपलब्ध होंगे।
शेयर बाजार में जोरदार गिरावट पर उन्होंने कहा कि बाजार विभिन्न घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया देता है। ‘इंतजार करें और देखें कि चीजें क्या रूप लेती हैं।’ इस गिरावट पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की निगरानी को लेकर लवासा ने कहा, यदि उनको कुछ करने की जरूरत होगी, मुझे विश्वास है कि वे इसे देखेंगे और सही समय पर उचित कदम उठाएंगे। मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा, मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण कदम है। सरकार ने भ्रष्टाचार, जाली नोटों और कालेधन से निपटने के लिए उचित कदम उठाया है। संभवत: मध्यम अवधि में हमें इसका फायदा दिखाई देगा।