केंद्र सरकार का ऐलान’ एक जून से होंगे हवाई यात्रियों के लिए नए नियम लागू

0
सरकार

शिव सेना रवींद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया में की गई बदसलूकी और अभद्र व्यवहार के बाद भारत सरकार ‘नो-फ्लाइ लिस्ट’ के लिए नए नियम जारी किए। इस घटना के बाद विमानन कंपनी ने गायकवाड़ पर प्रतिबंध लगा दिया था और फिर अन्य राष्ट्रीय एयरलाइनों ने भी उनके विमान यात्रा करने पर बैन लगा दिया था। हालांकि बाद में इस प्रतिबंध को हटाना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने सिक्किम-अरुणाचल में चीन बॉर्डर पर फौज की तैनाती बढ़ाई

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ से जुड़े मामले के बाद इन नए नियमों को लाया गया है। गायकवाड़ पर एयर इंडिया के कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में एयर इंडिया और फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस ने प्रतिबंध लगा दिया था।  नियम के मुताबिक, बुरे व्यवहार को तीन श्रेणियों- लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 में विभाजित किया गया है। चौबे ने कहा, “लेवल 1 उन यात्रियों के लिए होगा जो हंगामा करेंगे। लेवल 2 उन यात्रियों के लिए होगा जो मारपीट, धक्का-मुक्की या यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम देंगे। लेवल 3 में वह यात्री आएंगे जो दूसरों के लिए खतरा बन गए हों।” दोषियों को तीन महीने, छह महीने और दो साल या इससे भी ज्यादा वक्त तक बिना किसी सीमा के उड़ान पर प्रतिबंध लगाया जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति ने बेरोजगारी पर जताई चिंता, कहा- युवाओं को नहीं मिली नौकरी तो देश में फैल सकती है अशांति