500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के सरकार के इस फैसले पर विपक्षी दलों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वही मोदी सरकार के लगभग हर फैसले पर सवाल उठाने वाले कुछ विपक्षी दल जहां इस फैसले पर सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन कुछ दल ऐसे भी हैं जिन्होंने सरकार के फैसले को कठोर बताया है। वही मोदी का समर्थन करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की काले धन के खिलाफ मोदी सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है।
नीतीश ने कहा, हम मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की इस पहल की सराहना करते हैं। शुरुआत में लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, पर भविष्य में यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए मददगार होगा। उधर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सरकार के इस फैसले को निर्मम बताया है। इस संबंध में किए गए ममता के ट्वीट को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट कर दिया जिससे पता चलता है कि वह भी सरकार के फैसले से खुश नहीं हैं। हालांकि उन्होंने खुद कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी है।
Initially people will face some problem but this will be helpful for our economy in long run: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/5XpC4VPClW
— ANI (@ANI_news) November 9, 2016