ओडिसा के चर्चित अखबार संबाद ने अपने फ्रन्ट पेज पर ‘संदिग्ध आतंकी’ की जगह मशहूर टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई का स्कैच आतंकी के रूप में प्रकाशित कर दिया। मुंबई में ‘संदिग्ध आतंकी’ को लेकर ये सारा मामला हुआ दरअसल गुरुवार की सुबह महाराष्ट्र में मुंबई के पास उरन में छह संदिग्ध लोगों की सूचना मिली थी जिसके बाद नौसेना अलर्ट पर आ गई थी। इन लोगों ने पठानी सूट पहने थे और उनके पास हथियार थे। इसी आधार पर मुंबई पुलिस ने संदिधों में से एक का स्केच जारी किया।
मामला तब सामने आया जब राजदीप सरदेसाई ने टि्वटर पर इसके बारे में खुद लिखा। राजदीप ने अखबार पर निशाना भी साधा है। राजदीप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “अभी देखा कि ट्विटर पर झूठ फैलाने वाले लोगों से मिली जानकारी के आधार पर एक ओडिया अख़बार में संदिग्ध के रूप में मेरी तस्वीर छापी है। युद्ध नहीं तो ये लोग मुझे मार देंगे।”
Just saw a Odhiya newspaper Sambad puts up my sketch as a terror suspect based on RW Twitter gang mischief.If not war, these guys will kill!
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) September 23, 2016
एक अन्य ट्वीट में अखबार को टैग करते हुए राजदीप ने लिखा, ‘क्या यह पत्रकारिता है? आपको मेरी तस्वीर लगाने पर शर्म आनी चाहिए।’
Photo shopped pics,lies,fake reporting, abuse: what next will this bhakt army stoop to on Twitter? And who will call their diabolical bluff?
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) September 23, 2016