अखबार ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को बताया ‘संदिग्ध आतंकी’, पढ़ें इसके बाद क्या हुआ…

0
संबाद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ओडिसा के चर्चित अखबार संबाद ने अपने फ्रन्ट पेज पर ‘संदिग्ध आतंकी’ की जगह मशहूर टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई का स्कैच आतंकी के रूप में प्रकाशित कर दिया। मुंबई में ‘संदिग्ध आतंकी’ को लेकर ये सारा मामला हुआ दरअसल गुरुवार की सुबह महाराष्ट्र में मुंबई के पास उरन में छह संदिग्ध लोगों की सूचना मिली थी जिसके बाद नौसेना अलर्ट पर आ गई थी। इन लोगों ने पठानी सूट पहने थे और उनके पास हथियार थे। इसी आधार पर मुंबई पुलिस ने संदिधों में से एक का स्केच जारी किया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने लगाया आरोप 'जाधव को बचाने के लिए भारत ने हमारे ISI अधिकारी का किया अपहरण'

मामला तब सामने आया जब राजदीप सरदेसाई ने टि्वटर पर इसके बारे में खुद लिखा। राजदीप ने अखबार पर निशाना भी साधा है। राजदीप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “अभी देखा कि ट्विटर पर झूठ फैलाने वाले लोगों से मिली जानकारी के आधार पर एक ओडिया अख़बार में संदिग्ध के रूप में मेरी तस्वीर छापी है। युद्ध नहीं तो ये लोग मुझे मार देंगे।”

एक अन्य ट्वीट में अखबार को टैग करते हुए राजदीप ने लिखा, ‘क्या यह पत्रकारिता है? आपको मेरी तस्वीर लगाने पर शर्म आनी चाहिए।’

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद आज बीजेपी की पहली अग्निपरीक्षा, 5 राज्यों की 12 सीटों पर हो रहे उपचुनाव