Use your ← → (arrow) keys to browse
कार्ती ने कहा कि अभी उनका संगठन G67 कोई फोरम या राजनीतिक दल नहीं है। उन्होंने कहा, “जब डॉनल्ड ट्रंप कम वक्त में अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए, तो फिर तमिलनाडु में भी कुछ ऐसा हो सकता है। क्या किसी ने सोचा था कि जयललिता का निधन हो जाएगा, पनीरसेल्वम को पार्टी से निकाल दिया जाएगा और शशिकला जेल में होंगी। भविष्य में कुछ भी हो सकता है और अभी मैं नहीं कह सकता कि G67 का क्या होगा।”
कार्ती ने आखिर में कहा कि जब पार्टियां चुनाव प्रचार करती हैं, उस समय उन्हें जवाब देने के लिए कोई संगठन होना चाहिए। चिदंबरम के बेटे ने कहा कि लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए G67 जैसे मंच की जरूरत है।
Use your ← → (arrow) keys to browse