यूपी चुनाव 2017: अमित शाह के काफिले पर हुई अंडों की बरसात

0
अमित शाह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का काफिल जब सोमनाथ के लिए निकला तो जूनागढ़ के केशोद के पास उन पर अंडे बरसाए गए। केशोद के रास्ते में खड़े पाटीदारों ने ऐसे ही शाह का काफिला देखा तभी उनपर अंडों की बरसात शुरू कर दी गयी और उनके खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया। अमित शाह को रात पीएम मोदी के साथ एक प्रोग्राम में शिरकत करने वाले हैं। रात करीब 11:30 बजे रास्ते पर खड़े पाटीदारो ने शाह के काफिले पर अंडों की बौछार कर दी। अचानक अंडों की बौछार से पहले तो गाड़िया धीमी हो गई थीं, लेकिन जल्द ही संभलकर काफिला सोमनाथ की और बढ़ गया।

इसे भी पढ़िए :  अचानक गायब हुए मुंबई में रह रहे 26 पाकिस्तानी, पुलिस परेशान

 

आपको बता दें कि पिछले साल पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान उन पर लाठियां चलाई गई थीं, जिसमें कइयों को चोटें आई थीं। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल समेत कई नेताओं का मानना है कि अमित शाह के इशारे पर लाठीचार्ज हुआ था। इसे लेकर पाटीदार आंदोलन के नेता अमित शाह से नाराज चल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा सांप्रदायिक तनाव, बदायूं के बाद हापुड़ में भी भड़की नफरत की आग

 

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse