नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए ट्रेन हादसे के बाद गुरुवार(29 दिसंबर) को मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि, इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि बुधवार ही उत्तर प्रदेश के कानपुर ग्रामीण जिले में रूरा रेलवे स्टेशन के पास पुल पार करते समय अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिसमें 62 यात्री घायल हो गए थे। देश भर में लगातार हो रहे रेल हादसों पर मोदी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।
रेलवे के मुताबिक, मुंबई में सेंट्रल रेलवे लाइन पर कुर्ला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से उतर गए। यह हादसा विठलवाडी स्टेशन पर हुआ। हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हादसे के चलते कल्याण से करजत के बीच लोकल रेल सेवा बाधित हुई है।
रेल की पटरी पर आई दरार को हादसे की वजह बताया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और तकनीकि कर्मचारी मौजूद हैं। कल्याण-डोम्बिवली प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई हैं।