सर्जिकल स्ट्राइक से सदमे में है पाकिस्तान, हर हरकत का देंगे करारा जवाब: पर्रिकर

0
सर्जिकल स्ट्राइक
फाइल फोटो।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बयान दिया है। पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि इस जवाबी हमले से पाकिस्तान सदमे में है। मनोहर पर्रिकर ने कहा, ‘पाकिस्तान को भारत की चुप्पी को उसकी कमजोरी के तौर पर नहीं लेना चाहिए। पाकिस्तान ने इस मामले की जांच नहीं की क्योंकि वह अब भी सदमे में है। अगर पाकिस्तान इस तरह की साजिश जारी रखेगा तो हम उन्हें दोबारा से माकूल जवाब देंगे।’

इसे भी पढ़िए :  अभी पुराने नोट लेने से मना करेने पर पेट्रोल पंप मालिकों पर होगा एक्श्न

सर्जिकल स्ट्राइक पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी प्रतिक्रिया दी है। अंसारी ने कहा, ‘देखिए, ऐसा नहीं हो सकता कि आप हमेशा आतंकी हमलों का शिकार बनें और कुछ न करें। सरकार ने साफ तौर पर बताया है कि ऐक्शन क्यों जरूरी है? आतंकी लॉन्च पैड्स की पहचान करना और उन पर कार्रवाई करना जरूरी है।’ अंसारी ने कहा, ‘पीएम ने शुरुआत से कहा है, हम ऐसा करेंगे। अपने चुने हुए वक्त और जगह पर करेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद 15 से ज्यादा पाक रेंजर्स और 10 से ज्यादा आतंकी किए ढेर- बीएसएफ

आपको बता दे उरी हमले में 19 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे जिसके जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार रात को LOC पार आतंकी शिविरों पर लक्षित हमलों में 38 आतंकियों को मार गिराया और आठ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात उच्च न्यायालय ने 18 जजों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी