सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बेहद बुरी तरह सहमा हुआ है। पाकिस्तान ने अब अपने कराची और लाहौर में बने अपने एयरस्पेस को 8 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक बंद करने का ऐलान किया है। इन 13 दिनों के दौरान रोजाना 18 घंटे तक एयरस्पेस बंद रहेगा। क्षेत्र के विशेषज्ञों के मुताबिक, हो सकता है कि पाकिस्तान ने कमर्शियल फ्लाइट के उस क्षेत्र को वायु सेना द्वारा युद्ध का अभ्यास करने के लिए खाली कराया है।
इकनॉमिक टॉइम्स से बातचीत के दौरान डिफेंस और एविएशन एक्सपर्ट ने ऐसी चिंता जताई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इतने ज्यादा व्यस्त रहने वाले दो बड़े एयरस्पेस को इतने लंबे वक्त के लिए बंद करना कोई सामान्य बात नहीं है। भारतीय अधिकारियों ने इस घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रखी है क्योंकि यह सब ऐसे वक्त हो रहा है, जब दोनों देशों के बीच तनाव का महौल बना हुआ है।
भारतीय वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ये प्रतिबंध एयर कॉम्बैट अभ्यास का हिस्सा लग रहा हैं। हमें पता है कि अभी सालाना हाई मार्क अभ्यास चल रहा है और पिछले सप्ताह PoK में भी विमानों पर प्रतिबंध लगाया गया था।’ एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने हालांकि इसे संयोग बताया है।
पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से एयरमैन को जारी नोटिस में उन शहरों के ऊपर से गुजरने वाली उड़ानों के लिए वैकल्पिक रास्ते मुहैया कराए गए हैं, लेकिन पाकिस्तान के भीतर उड़ानें प्रभावित रहेंगी।