इस समारोह में कई देश शामिल हुए थे
समापन समारोह में इंडियन आयल कंपनी लिमिटेड के स्टेट रीटेल सेल्स मैनेजर शम्मी मलिक, समाज सेविका व सिद्धार्थ वशिष्ट चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन रानी शर्मा, अमेरिकन गांधी बर्नी मेयर, चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट के प्रिंसिपल टीके राजदान तथा यूएन हैबिटेट के सलाहकार डॉ. मार्कंडे राय मौजूद रहे। समापन समारोह के दौरान 11 वां ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट 2016 के दौरान पारित हुआ प्रस्ताव पढ़ कर सुनाया गया। इस प्रस्ताव में स्पष्ट था कि पिछले एक सप्ताह में हम सब आपस में जिस तरह से मिले और एक दूसरे को गले लगाया। उससे हर प्रतिभागी अपने दिल और दिमाग में दुनिया को एक ही परिवार के तौर पर जोड़ सका।
पीस फेस्ट में भारत के अलावा अफगानिस्तान, अल्बानिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, फिजी, फ्रांस , इंडोनेशिया, इटली, केन्या,कजाकिस्तान, किंगिस्तान, लीबिया, मॉरीशस, नेपाल, पाकिस्तान, फिलिस्तान, सीरिया, सेनेगल, ताइवान, युगांडा, अमेरिका, जांबिया, जिंबाम्वे के प्रतिनिधि शामिल थे।