बिहार में एक बार नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून को चुनौती मिल चुकी है लेकिन नीतीश सरकार ने रविवार को इसे फिर से लागू करने की बात कही थी, मगर फिर से इस कानून को एक और नई मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
रविवार को लागू हुए नए शराबबंदी कानून को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। बिहार सरकार की नई शराब नीति को चुनौती देने वाले पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर ने एक आरटीआई भी दायर की है।
बता दें कि बिहार में हाईकोर्ट के शराब बिक्री पर से रोक हटाने के बाद नीतीश सरकार ने नया शराबबंदी कानून लागू किया है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नया कानून लागू करने का ऐलान किया।
नीतीश ने कहा हम इसे गांधी जयंती पर लागू कर रहे हैं। साथ ही नीतीश ने जानकारी दी कि पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी।