25 करोड़ का भैंसा, खुराक और खासियत जानकर चौंक जाएगें

0
25 करोड़
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आपने 25 करोड़ कीमत का घर सुना होगा या कार सुनी होगी लेकिन एक भैंसे की कीमत 25 करोड़ सुनकर आश्चर्य होगा मगर यह मजाक नही सच है। इस भैंसे का नाम शहंशाह है। इस भैंसे के नहाने के लिए स्पेशल स्वीमिंग पूल बना है। इस भैंसे की पर होने वाले मासिक खर्च को सुनकर चौंक जाएंगे। हरियाणा के पानीपत जिले के डिडवाड़ी के पशु पालक नरेंद्र सिंह के झोटे घोलू का बेटा शहंशाह अब राज्य की नहीं देश या कहें कि विदेशों में भी मुर्राह नस्ल की पहचान छोड़ रहा है। शहंशाह के लिए उसको पच्चीस करोड़ रुपये तक का भी ऑफर मिला है। वह उसे किसी भी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं है।
jkll
शहंशाह के सीमेन के लिए उनके पास कोलंबिया, वेनजला व कोस्टारिका समेत कई देशों से 25 करोड़ तक के ऑफर आए है। हालांकि अभी शहंशाह के सीमेन तैयार नहीं है, लेकिन सीमन तैयार होने पर पशु पालक ऑफर को स्वीकार करने पर विचार कर रहा है। यहीं नहीं शहंशाह ने चैंपियनशिप के मुर्राह नस्ल के झोटा कैटेगरी में तीन का पहला इनाम झटका है। शहंशाह के मालिक नरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि शहंशाह को रोज सुबह शैंपू से नहलाया जाता है और उसके बाद आधे किलो तेल से मालिश होती है। हर सप्ताह शहंशाह की सेविंग की जाती है और इसके लिए स्पेशल स्वीमिंग पूल बना है। उसके रहने के लिए खास तौर पर मैट बिछाया है, जिसपर वो बैठता और सोता है। नरेंद्र शहंशाह पर हर महीने लगभग 48 हजार रुपए खर्च करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  कपिल मिश्रा ने बुरहान वानी को लेकर पूछा सवाल, रो पड़ीं CM महबूबा मुफ्ती

शहंशाह की उम्र 3 साल है, उसकी लंबाई 15 फुट और ऊंचाई 6 फीट है। वह रोजाना दस किलो दूध पीने के साथ दस किलो सेब के अलावा दो सौ ग्राम मिलन मिक्सर भी लेता है। आधा किलो सरसों के तेल से रोजाना जब तक मालिश नहीं होती, तब तक उसको चैन नहीं मिलता। शहंशाह की शेव बनवाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। सप्ताह में एक बार शेव बनाई जाती है। नहाने के लिए फार्म पर ही स्वीमिंग पूल की व्यवस्था की गई है। जब एक बार शहंशाह स्वीमिंग पूल में उतरता है तो कई घंटों की मस्ती के बाद ही पुल से निकलता है।

इसे भी पढ़िए :  इंदौर में बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ विपक्ष की बैठक

अगले पेज में पढ़िए आगे की जानकारी-़

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse