हरियाणा में फरीदाबाद के दौलताबाद गांव को शनिवार को भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को हटाने की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा हो गया। इस दौरान बीचबचाव करने आई पुलिस पर भी लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की।
फरीदाबाद के सेक्टर 16 के दौलताबाद गांव के साईं बाबा मंदिर स्थित भीमराव अंबेडकर की मुर्ति को तोड़ने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक मूर्ति हुड्डा की कीमती जमीन पर कब्जा लेकर स्थापित की गई थी। गांव के लोग दो महीने से धरने पर बैठे थे। हुडा ने पहले भी अपनी जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों के विरोध के चलते कब्जा नहीं मिल सका।
आज सुबह साढ़े छह बजे हुडा एक बार फिर अपना तोड़फोड़ दस्ता लेकर जमीन का कब्जा लेने पहुंचा। लोगों ने पहले तो विरोध किया जब दस्ता नहीं रुका तो स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। वहीं कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस द्वारा फायरिंग भी की गई, जि समें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। फायरिंग के बाद भीड़ तितर-बितर हो गई तो पुलिस ने उपद्रवियों को घर से निकाल कर हिरासत में लिया। गांव का माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है और पुलिस बल तैनात है। हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं और जमीन पर चारदीवारी बनानी शुरु हो गई है।