हरियाणा के जिला फरीदाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जामिया नगर दिल्ली निवासी ताहिर ने पुलिस में शिकायत दी कि उसने अपनी बेटी की शादी छह महीने पहले राशिद निवासी गांव धौज से की थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी इमराना को उसका पति राशिद, सास मौजी व ससुर असलूप प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देते थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके पति, सास व ससुर ने मिलकर उसकी बेटी का चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसे गुडगांव नहर की पटरी पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।