SIMI आंतकी एनकाउंटर, चश्मदीद ने बताया किस तरह हुआ पूरा घटनाक्रम, देखें वीडियो

0
एनकाउंटर

मध्य प्रदेश में भोपाल सेंट्रल जेल से फरार simi के 8 आतंकियों का शहर के बाहर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। लेकिन एनकाउंटर का वीडियो सामने आने के बाद सच सामने आया है।

पूरे घटनाक्रम के चश्मदीद गवाह रहे एक गांव के सरपंच ने इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि किस तरह से उन्होंने सबसे पहले आतंकियों को नदी पार करते देखा और फिर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। खेड़ा गांव के सरपंच मोहन सिंह मीणा ने बताया कि ‘सुबह छह सात बजे के करीब उनके पास पुलिस आई और उनसे कहा कि भोपाल जेल से आठ आतंकवादी फरार हुए हैं, आपका क्षेत्र है आसपास फोन लगा दो संदिग्‍ध लोग जहां भी दिखें इस बारे में जानकारी दे दें।

इसे भी पढ़िए :  UP Polls 2017: तीन तलाक का सवाल टाल गए राजनाथ, बोले- विरोधी फैला रहे अफवाह

मैंने पास के गांव में दीपक को फोन लगाया जिस पर उन्होंने बताया कि हां संदिग्‍ध लोग दिखे हैं तो निकल गए हैं आपके उधर। बाद में उन्होंने पलटकर फोन किया और बताया कि हां संदिग्‍ध लोग दिखे हैं जो गांव के खेतों में पानी लगा रहे लोगों को दिखे हैं। फिर मैंने अपने दोस्त सूरज सिंह को फोन किया उन्हें बताया कि आठ आदमी फरार हैं, मैंने कहा आप अपनी गाड़ी लेकर आइए उन्हें ढूंढते हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के सीएम को राहुल गांधी ने बताया ठीक लड़का, कहा- लेकिन वह कुछ कर नहीं पाया

हम उन्हें ढूंढ ही रहे थे कि नदी से पहले एक आदमी निकला, फिर दूसरा निकला फिर तीसरा और एक एक कर आठों आदमी नदी से निकलकर बाहर आ गए। वो कोई दूसरी भाषा बोल रहे थे जो हमारी समझ में नहीं आई। हमने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हमें धमकी दी।

इसे भी पढ़िए :  जैन धर्मगुरु तरुण सागर ने हरियाणा विधानसभा में विधायकों को पढ़ाया 'कड़वी सच्चाई' का पाठ

वीडियो में देखिए किस तरह हुआ पूरा घटनाक्रम-