यूपी चुनाव के बाद अब संसद में चढ़ेगा पारा, आज से होगी बजट सत्र की शुरूआत

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा विपक्ष के लिए इन मुद्दों के लिहाज से मायने रखता है तो सरकार के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता जीएसटी लागू करने से संबंधित सीजीएसटी और आईजीएसटी के दो बिलों को पारित कराना है। जीएसटी कांउसिल में सरकार ने इन दोनों पर व्यापक सहमति बना ली है और अगले एक महीने तक चलने वाले सत्र के दौरान इसे पारित कराने की सरकार की पूरी तैयारी है।

इसे भी पढ़िए :  बजट सत्र के दौरान बिगड़ी सांसद ई.अहमद की तबीयत, इलाज के लिए ले जाए गए अस्पताल

ताकि 1 जुलाई से जीएसटी लागू करने के अपने लक्ष्य को सरकार हासिल कर सके। इसके सरकार सामाजिक कल्याण से जड़े कुछ बिल भी पारित कराने की तैयारी में है जिसमें मातृत्व लाभ का विस्तार करने से संबंधित वह बिल भी शामिल है जो राज्यसभा में पारित हो चुका है। वैसे बजट सत्र के दूसरे चरण की सियासी गरमी का तापमान काफी कुछ शनिवार को आने वाले पांच राज्यों के चुनाव नतीजे भी तय करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  परवेज मुशर्रफ की चेतावनी, 'हमें भूटान-नेपाल ना समझे भारत, पूरी ताकत से जवाब देगा पाकिस्तान'
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse