पीएम मोदी ने तीन दिसंबर मुरादाबाद में परिवर्तन यात्रा रैली के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए अपने भाषण के दौरान एक व्हाट्सऐप वीडियो का जिक्र किया था। वीडियो में एक भिखारी का जिक्र किया था जो भीख मांगने के लिए स्वाइप मशीन का इस्तेमाल करता है। वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, भारत में डिजिटल क्रांन्ति का विकास कितनी तेजी से हुआ है उनके किसी परिचित ने एक वीडियो वाट्सऐप पर उन्हें दिखाया। हालांकि पीएम मोदी ने साथ में ये भी स्पष्टीकरण दिया था कि, ‘भगवान जाने कि ये वीडियो सच्चा है या झूठा।’
इंडियन एक्सप्रेस ने वीडियो में दिखे स्वाइप मशीन वाले भिखारी की खोज की जिसमें पता चला कि ये वीडियो हैदराबाद की एक प्राइवेट कंपनी न्यूमरो ग्राफिक क्रिएटिव सलुशंस प्राइवेट लिमिटेट ने अपने प्रचार के लिए बनवाया था। ये वीडियो नवंबर 2013 में बनाया गया था और यूट्यूब पर 16 जनवरी 2014 को अपलोड किया गया था। ये कंपनी डाटा प्रोसेसिंग और विजुअलाइजेशन का काम करती है।
न्युमरो ग्राफिक की सह-संस्थापक कुलप्रीत कौर ने इंडियने एक्सप्रेस को बताया, ‘ये एक प्रमोशनल वीडियो है जो हमने बनाया था। हमने वीडियो शूट करन के लिए भिखारी को स्वाइप मशीन दी थी।’ वीडियो में दिखने वाली महिला कुलप्रीत कौर ही हैं। कुलप्रीत ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मार्च 2013 में न्युमरो ग्राफिक की शुरुआत की थी। कुलप्रीत ने कहा, ‘हम क्रिएटिव वीडियो से अपनी कंपनी का प्रचार करना चाहते थे।’ हमने कई बार देखा कि ट्रैफिक लाइट पर लोग छुट्टे न होने की वजह से भिखारियों को पैसे नहीं दे पाते। हमने क्रिएटिव सलुशंस टीम के तौर पर हमने भिखारी को पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन देकर छुट्टे की समस्या से निजात पाने वाला ये वीडियो बनाने के बारे में सोचा।
कुलप्रीत ने बताया कि उनकी टीम ने ये वीडियो हैदराबाद के जुली हिल्स ट्रैफिक सिग्नल पर मोबाइल फोन से बनाया था। कुलप्रीत कहती हैं, ‘हमें नोटबंदी या नकद-मुक्त अर्थव्यवस्था के लिए प्रयासों के बारे में तब कुछ भी नहीं पता था।’ हैदराबाद के बंजारा हिल्स के साई बाबा मंदिर पर हर गुरुवार को ढेर सारे भिखारी इकट्ठा होते हैं। कुलप्रीत और उनके दोस्तों को वहां एक भिखारी मिल गया जो कुछ पैसों के बदले ये रोल करने को तैयार हो गया। कुलप्रीत कहती हैं, ‘हालांकि मैं उसका नाम पूछना भूल गई।’
कुलप्रीत और उनकी टीम उस भिखारी को लोकेशन पर ले आई और उसे स्वाइप मशीन देकर अभिनय करने के लिए कहा। भिखारी ने ठीक वैसा ही किया जैसा उसे कहा गया था। कुलप्रीत कहती हैं, ‘लाल बत्ती होने पर हमने शूटिंग शुरू की और हरी बत्ती होने तक उसे पूरा कर लिया।’ कुलप्रीत के अनुसार शूटिंग के बाद भिखारी स्वाइप मशीन लौटाकर अपनी राह चला गया। कुलप्रीत कहती हैं, ‘प्रधानमंत्री के भाषण के बाद हमारा वीडियो वायरल हो गया है।’